हुगली में फंसे बलरामपुर के 65 तीर्थयात्री:बस दुर्घटना में एक की मौत, 6 घायल; तीन दिन से वैकल्पिक बस का इंतजार

पश्चिम बंगाल के हुगली में जगन्नाथपुरी तीर्थयात्रा से लौट रहे बलरामपुर जिले के 65 यात्री पिछले तीन दिनों से फंसे हुए हैं। यह यात्री दल 9 सितंबर को उतरौला तहसील के पेड़रिया गांव से प्राइवेट बस में रवाना हुआ था। 17 सितंबर को हुगली जिले के गुरप थाना क्षेत्र में उनकी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में उतरौला के कटरा पिपराघाट गांव के 45 वर्षीय रामदेव मिश्र की मौके पर मौत हो गई। छह से अधिक तीर्थयात्री घायल हुए। घायलों को वर्धमान मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद सभी यात्रियों को गुलाब कम्युनिटी सेंटर में ठहराया गया है। बस मालिक मुश्ताक प्रधान ने वैकल्पिक बस भेजने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है। यात्री घर वापसी के लिए परेशान हैं। यात्रा के दौरान यह दल अयोध्या समेत कई धार्मिक स्थलों के दर्शन करते हुए कलकत्ता जा रहा था। यात्री मांग कर रहे हैं कि उनकी सुरक्षित घर वापसी की जल्द व्यवस्था की जाए।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर