हीराकुंड एक्सप्रेस में चोरी से यात्री परेशान:ललितपुर स्टेशन पर तीन बार चेन पुलिंग, मोबाइल-पर्स गायब होने का आरोप
ललितपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर 3:45 बजे पहुंची हीराकुंड एक्सप्रेस (20808) में चोरी की घटना सामने आई। यात्रियों ने मोबाइल और पर्स चोरी की शिकायत की। जीआरपी और आरपीएफ के नहीं पहुंचने पर यात्रियों ने 27 मिनट में तीन बार चेन खींची। ट्रेन 3:58 बजे, 4:02 बजे और 4:14 बजे रुकी। शहडोल के यात्री जितेंद्र ने बताया कि 9 सितंबर को कटनी से बिहार जाते समय उनके चार मोबाइल चोरी हुए थे। वापसी यात्रा में भी दो मोबाइल और एक पर्स चोरी हो गया। कटनी निवासी रजनी जैसवानी का पर्स दिल्ली के पास चोरी हुआ। वह एस-3 कोच की सीट नंबर 58 पर यात्रा कर रही थीं। यात्री जीतू का मोबाइल लुधियाना के पास चोरी हुआ। यात्रियों ने आगरा में शिकायत की, लेकिन ग्वालियर और झांसी स्टेशन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। यात्रियों ने कोच अटेंडेंट पर चोरी का आरोप लगाया। आरपीएफ कर्मियों के मौके पर पहुंचने और कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद ट्रेन 4:25 बजे रवाना हुई। इस घटना के कारण ट्रेन करीब आधे घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply