हिस्ट्रीशीटर के साथ फोटो खिंचवाने पर एक्शन:3 पुलिसकर्मी हुए निलंबित, 12 मुकदमे वाले अपराधी के साथ सेल्फी ली थी

कुशीनगर में तीन पुलिसकर्मियों को हिस्ट्रीशीटर के साथ फोटो खिंचवाना भारी पड़ा। एसपी केशव कुमार ने तीनों को तत्काल निलंबित कर दिया। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई। इसमें हिस्ट्रीशीटर आशुतोष उर्फ भोला के साथ पुलिसकर्मी नारायणी नदी के किनारे दिख रहे हैं। आशुतोष पर 12 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें गोवध, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर और मारपीट-धमकी के मामले शामिल हैं। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में खड्डा थाने के आरक्षी अजीत सिंह शामिल हैं। रविंद्रनगर धूस थाने के आरक्षी वरुण यादव और पुलिस लाइन के आरक्षी विशाल सिंह भी शामिल हैं। 36 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा चुकी है एसपी केशव कुमार ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने अनुशासन की मर्यादा का उल्लंघन किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में पुलिस की अनुशासनहीनता स्वीकार नहीं की जाएगी। कर्तव्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। यह कार्रवाई पिपरईच में गौतस्करों द्वारा नीट छात्र की हत्या मामले के बाद हुई है। इस मामले में पुलिस की संलिप्तता सामने आई थी। पहले ही करीब 36 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा चुकी है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर