हिजाब पहनकर स्कूल आने से रोका, पेरेंट्स का हंगामा:बोले–हिजाब पहनकर आने से मना करना गलत, मैनेजमेंट ने कहा–नियम सबके लिए

लाल बंगला के चंद्र नगर स्थित एक निजी स्कूल में हिजाब पहनकर जाने से रोक लगाने पर पैरैंट्स ने हंगामा कर दिया। पैरेंट्स टीचर मीटिंग में अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल मैनेजमेंट ने शुक्रवार रात बकायदा नोट लिखकर स्कूल हिजाब पहनकर न आने की बात कही थी, जो पूरी तरह से गलत है। पैरेंट्स का आरोप था कि मैनेजमेंट ने कहा कि जब तक हिजाब नहीं उतारेंगे तब तक रिपोर्ट कार्ड नहीं दिया जाएगा। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को शांत कराया। चंद्र नगर स्थित न्यू विजन स्कूल का मामला चंद्र नगर स्थित न्यू विजन इंटरमीडिएट स्कूल में शनिवार को पैरेंट्स मीटिंग थी। इस दौरान कुछ महिलाएं हिजाब पहनकर बच्चाें के साथ स्कूल पहुंची, जिस पर मैनेजमेंट ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि पैरेंट्स मीटिंग से पहले शुक्रवार की रात स्कूल की तरफ से सभी अभिभावकों को मीटिंग का मैसेज भेजा गया था, जिसमें हिजाब पहनकर न आने की बात भी लिखी थी, जो कि सरासर गलत है। इस पर बच्चो के अभिभावकों का स्कूल प्रबंधन से विवाद शुरू हो गया। प्रबंधन बोला-प्रवेश के दौरान खुला होना चाहिए चेहरा कुछ देर में स्कूल में हंगामा शुरू हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। मामले में स्कूल की प्रधानाचार्या ने बताया कि स्कूल परिसर में प्रवेश के दौरान चेहरा खुला होना चाहिए, जिससे पहचान सुनिश्चित की जा सके, ये नियम सभी के लिए है। यहां पर कई मुस्लिम छात्राएं आती है। वह सभी नकाब पहनकर ही आती हैं, लेकिन क्लास में जाने से पहले नकाब कमरे में उतारकर रख देती है। फिर छुट्टी पर वापस पहनकर चली जाती है। लेकिन कुछ अभिभावकों ने जबरन इस मामले पर विवाद किया है। वहीं चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि अभिभावक नकाब पहनकर आने पर हंगामा कर रहे थे। पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत करा मामले को शांत करा दिया है। किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ig6Vt9J