हिंदी पखवाड़े में छात्रों का शानदार प्रदर्शन:संभल में 6 से 15 सितंबर तक चले कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
संभल में आयोजित हिंदी पखवाड़े में विद्यार्थियों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 6 से 15 सितंबर तक चले इस आयोजन में छात्रों ने कविता, नाटक, भाषण और खेलकूद में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु अभिनंदन से हुई। इसमें छात्रों ने शिक्षक की भूमिका निभाते हुए स्कूल का संचालन किया। छोटे विद्यार्थियों ने अनुशासन और आत्मविश्वास से अपनी जिम्मेदारियां निभाईं। वॉलीबॉल का फाइनल मैच आकर्षण का केंद्र रहा खेलकूद प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल का फाइनल मैच आकर्षण का केंद्र रहा। यासिर वक्कास, अमन गोंदियाल और मोहम्मद हिलाल की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। हिंदी दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने नृत्य, एकांकी और कविताएं प्रस्तुत कीं। कक्षा 3 और कक्षा 7 के छात्रों की प्रस्तुतियों को विशेष सराहना मिली। उनकी कविताओं में मासूमियत और अभिनय में सच्चाई देखने को मिली। कैरियर काउंसलिंग सत्र में भी छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम के समापन पर हमजा तरीन ने कहा कि इन छात्रों ने अपनी प्रतिभा से साबित किया है कि उन्हें अवसर मिले तो वे हर क्षेत्र में सफल हो सकते हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply