हापुड़ यातायात प्रभारी निरीक्षक पद पर पदोन्नत:एसपी ने कंधे पर लगाए स्टार, उज्ज्वल भविष्य की कामना और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की
हापुड़ जनपद के यातायात प्रभारी छवि राम को निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। उन्हें सशस्त पुलिस (प्लाटून कमांडर) से निरीक्षक (कंपनी कमांडर) के पद पर नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने छवि राम के कंधे पर तीसरा स्टार लगाकर उन्हें बधाई दी। एसपी ने इस अवसर पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनकी कर्तव्यनिष्ठा की सराहना भी की। छवि राम ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा कि वे अपने नए दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करेंगे। इस पदोन्नति समारोह के दौरान पुलिस विभाग के कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1IeAhLU
Leave a Reply