हापुड़ में सड़क हादसे में युवक की मौत:सवारी के इंतजार में खड़े किशोर को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, जांच में जुटी पुलिस

हापुड़ के सिम्भावली थाना क्षेत्र में सिखेड़ा फ्लाईओवर के पास हुए एक सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवक मनीष की मौत हो गई। वह अपने घर जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रहा था, तभी यह घटना हुई। मृतक की पहचान सिम्भावली निवासी नेत्रपाल के पुत्र मनीष के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, हापुड़ की ओर से तेज गति से आ रहे एक थ्री-व्हीलर टेम्पो ने मनीष को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मनीष की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सिम्भावली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने टेम्पो और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है। कोतवाल महेंद्र सिंह ने बताया कि टेम्पो चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार वाहनों और सिखेड़ा फ्लाईओवर पर सुरक्षा के अभाव को इस हादसे का कारण बताया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cNH2vF4