हापुड़ में तेज हवाओं से गिरे रावण-मेघनाथ:मौसम बदलने के बाद उखड़े पुतले, दशहरा पर्व की चल रही थी तैयारी
हापुड़ में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदल गया। दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में मंगलवार सुबह दशहरा उत्सव की तैयारियों के दौरान तेज हवाओं के कारण रावण और मेघनाथ के पुतले गिर गए। इस घटना से मैदान में मौजूद लोगों में कुछ देर के लिए हलचल मच गई। हालांकि, रामलीला समिति ने तुरंत क्रेन की मदद से पुतलों को दोबारा खड़ा करने का काम शुरू किया गया। दशहरा पर्व 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इसके लिए रामलीला मैदान में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को खड़ा करने का काम चल रहा था। मंगलवार सुबह शहर में अचानक तेज हवाएं चलीं, जिससे रावण और मेघनाथ के पुतले एक के बाद एक ढह गए। पुतलों को कोई खास नुकसान नहीं हुआ। पुतलों के गिरने की सूचना मिलते ही रामलीला समिति के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल क्रेन मंगवाकर पुतलों को फिर से स्थापित करने का काम शुरू किया। तेज हवाओं के कारण यह घटना हुई, लेकिन पुतलों को कोई क्षति नहीं पहुंची। उन्होंने कहा कि तुरंत कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। रामलीला मैदान में हर साल की तरह इस बार भी दशहरा उत्सव की तैयारियां जारी हैं। रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन दशहरा पर्व का मुख्य आकर्षण होता है। समिति ने आश्वासन दिया है कि इस घटना से उत्सव की तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा और दशहरा 2 अक्टूबर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मनाया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KXeExvZ
Leave a Reply