हापुड़ में ट्रक-कंपाइन भिड़े, एक की मौत:पांच लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
हापुड़ के कोतवाली नगर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर शनिवार को एक ट्रक और कंपाइन मशीन की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चार का इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक एक ट्रक और कंपाइन मशीन की टक्कर हो गई। जिसमें ट्रक चालक गुफराज पिपलैड़ा गांव निवासी घायल हुआ है। कंपाइन मशीन पर सवार बरेली निवासी अरबाज, जिशान, फय्यूम और मिराजूल भी घायल हुए। अस्पताल में उपचार के दौरान मिराजूल की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक और कंपाइन मशीन दोनों पलट गए, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात को सामान्य कराया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन मामले की जांच जारी है। पुलिस के अनुसार, हादसे का सटीक कारण पता लगाया जा रहा है, हालांकि प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार को मुख्य वजह माना जा रहा है। मृतक मिराजूल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि मामले की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YzpGWVT
Leave a Reply