हापुड़ में गरीब महिलाओं को मिला इंसाफ:मिशन शक्ति के तहत हाफिजपुर पुलिस ने खेत मालिक से दिलवाई 31,900 बकाया मजदूरी

जनपद हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को मिशन शक्ति फेज-5 के तहत गरीब महिलाओं को उनकी बकाया मजदूरी मिली। हाफिजपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खेत मालिक से 31,900 रुपये दिलवाए। ग्राम झंडा मुर्शदपुर की महिलाओं ने थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चौहान से शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि खेत मालिक ने बंद गोभी की खेती का काम करवाने के बाद उनकी 31,900 रुपये की मजदूरी रोक ली थी। महिलाओं ने खेतों में बंधा लगाने का काम किया था, लेकिन बार-बार मांगने पर भी उन्हें भुगतान नहीं मिला। शिकायत मिलने पर मिशन शक्ति टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने खेत मालिक को मजदूरी अदा करने का निर्देश दिया, जिसके बाद 31,900 रुपये की राशि महिलाओं को सौंप दी गई। इस दौरान पुलिस ने महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090, 112, और 181 की जानकारी दी। साथ ही, उन्हें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और उज्ज्वला योजना जैसी सरकारी योजनाओं के लाभों से भी अवगत कराया। थाना प्रभारी मनीष चौहान ने कहा कि किसी भी परेशानी में हेल्पलाइन पर तुरंत संपर्क करने पर तत्काल मदद मिलेगी। यह कार्रवाई मिशन शक्ति के तहत महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xH0NC1c