हापुड़ में खेत से लौट रहे किसान पर हमला:गंदे पानी को लेकर हुआ विवाद, अस्पताल में भर्ती; पुलिस ने शुरू की जांच

हापुड़ के देहात थाना क्षेत्र के गांव ददायरा में मंगलवार को गंदे पानी का विवाद हिंसक हो गया। खेत से लौट रहे किसान अरुण पर एक ग्रामीण ने तस्ले से हमला कर दिया। घायल अरुण को खून से लथपथ हालत में ग्रामीणों ने देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के समय हमलावर ने रास्ते में बैठकर विवाद शुरू किया। शोर सुनकर अरुण की मां और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पीड़ित के पिता के अनुसार, दो दिन पहले भी कुछ लोगों ने उनके बेटे के साथ मारपीट की थी। थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता मौके पर पहुंच गए हैं। वे मामले की जांच कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश दे चुके हैं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर