हापुड़ के मोहम्मदपुर रुस्तमपुर में विवाद मामला:डीएम-एसपी ने गांव का दौरा कर व्यवस्था जांची, पुलिस बल तैनात
हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित मोहम्मदपुर रुस्तमपुर गांव में दो दिन पहले हुए पथराव के बाद अब शांति बनी हुई है। रविवार देर शाम दो समुदायों के बीच मामूली कहासुनी के बाद पथराव हुआ था, जिससे गांव में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। एहतियात के तौर पर गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 4 अक्टूबर को हुआ था विवाद यह घटना 4 अक्टूबर की देर शाम की है। जानकारी के अनुसार, गांव में माता रानी की जात लगाने के बाद कुछ लोग प्रभात फेरी निकाल रहे थे। इसी दौरान एक युवक शौच के लिए फेरी से बाहर निकला, जिसे दूसरे समुदाय के एक युवक ने रोक दिया। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। शुरुआत में ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करा दिया था, लेकिन कुछ देर बाद एक पक्ष के युवकों ने अपने साथियों को बुलाकर गाली-गलौज करते हुए पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए इस पथराव में एक युवक घायल हो गया। सूचना मिलते ही बहादुरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने बाद में कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। डीएम ने किया दौरा सोमवार दोपहर जिलाधिकारी (डीएम) अभिषेक पांडेय और पुलिस अधीक्षक (एसपी) केजी सिंह भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत की और शांति बनाए रखने की अपील की। अधिकारियों ने गांव के हालात का बारीकी से जायजा लिया और पुलिस को लगातार सतर्क रहने के निर्देश दिए। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने पुष्टि की कि गांव में स्थिति पूरी तरह शांत है, लेकिन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। प्रशासनिक अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NK6Vjlb
Leave a Reply