हाथरस में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:चार साल पहले हुई थी शादी, परिजनों में मचा कोहराम
हाथरस के सासनी क्षेत्र के जरैया गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बुधवार की रात हुई इस घटना से मृतका के ससुराल और मायके दोनों पक्षों में शोक का माहौल है। जानकारी के अनुसार, जरैया निवासी मिथुन पुत्र बाबू लाला की शादी लगभग चार साल पहले हुई थी। महिला अपने ससुराल जरैया में ही रह रही थी। विवाहिता की अचानक हुई मौत के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, जिससे स्थिति संदिग्ध बनी हुई है। मौत की खबर मिलते ही सबसे पहले उसके ससुराल पक्ष में मातम छा गया। जैसे ही यह दुखद सूचना मृतका के मायके पक्ष (हाथरस) तक पहुँची, उनके परिजन और रिश्तेदार तुरंत जरैया गांव पहुँचे। फिलहाल, इस मामले को लेकर सासनी कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार ने अनभिज्ञता जाहिर की है। उन्होंने बताया है कि उन्हें इस घटना के बारे में अभी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dSmNMuD
Leave a Reply