हाथरस में जिला अस्पताल में अधिकारियों ने देखी स्थिति:एसी फटने से एक वार्ड में लगी थी आग, डीएम को सौंपेंगे रिपोर्ट
हाथरस के जिला अस्पताल में रविवार को एक एसी फटने से एक वार्ड में भीषण आग लग गई। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई, और मरीजों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। आग के कारण वार्ड में कई पलंग और अन्य सामान जलकर खाक हो गए। मरीजों की जांच रिपोर्ट, उनका निजी सामान और कुछ नकदी भी जल गई। अस्पताल के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया था। इस घटना के बाद अस्पताल के अग्निशमन साधनों पर भी सवाल उठे थे। सोमवार को एसडीएम सदर राज बहादुर और मुख्य अग्निशमन अधिकारी आरके बाजपेई ने जिला अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने आग लगने के बाद की पूरी स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंजीत सिंह और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सूर्य प्रकाश भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी को देंगे अपनी जांच रिपोर्ट एसडीएम सदर राज बहादुर ने बताया कि आग पर रविवार को ही कुशलतापूर्वक काबू पा लिया गया था। उन्होंने आज पूरी स्थिति का निरीक्षण किया है और अपनी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mwdJrRz
Leave a Reply