हाथरस में कल रूट डायवर्जन:मिशन शक्ति कार्यक्रम के कारण यातायात व्यवस्था में बदलाव

हाथरस में कल 29 सितंबर को सुबह 6 बजे से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत आयोजित ‘रन फॉर एम्पावरमेंट’ कार्यक्रम के कारण शहर में रूट डायवर्जन लागू रहेगा, जो कार्यक्रम समाप्त होने तक जारी रहेगा। यह कार्यक्रम ‘मिशन शक्ति’ अभियान के पांचवें चरण का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देना है। शारदीय नवरात्र-2025 के दौरान चलाए जा रहे इस अभियान के तहत ‘रन फॉर एम्पावरमेंट’ में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है। यातायात पुलिस ने कार्यक्रम के दौरान सुचारु व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए रूट डायवर्जन की योजना बनाई है। विभिन्न दिशाओं से आने वाले बड़े और मध्यम वाहनों के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं। यह रहेगी रूट डायवर्जन की व्यवस्था.. जलेसर/चामड़ गेट चौराहा से आने वाले बड़े/मध्यम वाहन डीआरबी तिराहा से नगला भुस तिराहा (थाना चंदपा) होते हुए बाईपास से आगरा, मथुरा, अलीगढ़, कासगंज की ओर जाएंगे। आगरा की ओर से आने वाले मध्यम/बड़े वाहन नगला भुस तिराहा (थाना चंदपा) से बाईपास होते हुए हतीसा पुल के रास्ते मथुरा, अलीगढ़, कासगंज की ओर जाएंगे। अलीगढ़ की तरफ से आने वाले मध्यम/बड़े वाहन रूहेरी तिराहा (कोतवाली हाथरस गेट) से बाईपास होते हुए हतीसा पुल/मथुरा बरेली बाईपास के रास्ते मथुरा/आगरा की ओर जाएंगे। सिकंदराराऊ की ओर से आने वाले मध्यम/बड़े वाहन मैंडू बाईपास (कोतवाली हाथरस जंक्शन) से बरेली बाईपास होते हुए रूहेरी बाईपास, हतीसा पुल के रास्ते अलीगढ़, मथुरा, आगरा की ओर जाएंगे। मथुरा की ओर से आने वाले मध्यम/बड़े वाहन हतीसा पुल के ऊपर (बाईपास) से होते हुए आगरा, अलीगढ़, सिकंदराराऊ की ओर जाएंगे। आपातकालीन वाहनों (जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड) को आवश्यकतानुसार रूट के हिसाब से जाने की अनुमति होगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EXHiBJQ