हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से रोडवेजकर्मी की मौत:बस मरम्मत की थी जिम्मेदारी, सही कराया जा रहा था फाॅल्ट, 3 घंटे चला हंगामा

केंद्रीय कार्यशाला (रावतपुर वर्कशॉप) के फिटर की 11 हजार वोल्ट की लाइन के चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अधिकारियों ने बिना सूचना दिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने जबरन फाॅल्ट सही कराने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी मौके एसीपी कर्नलगंज समेत 5 थानों का फोर्स और रोडवेज के जनरल मैनेजर मौके पर पहुंचे और मुआवजे व मृतक आश्रित कोटे से नौकरी का आश्वासन देकर शांत कराया। करीब 3 घंटे चले हंगामे के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। पिता की जगह मिली थी नौकरी नवाबगंज, ब्रह्मपुरी गली निवासी 49 वर्षीय रामजी सैनी को मृतक आश्रित में पिता मुन्नालाल की जगह नौकरी मिली थी। रामजी रावतपुर स्थित केंद्रीय कार्यशाला में फिटर के पद पर कार्यरत थे। परिवार में पत्नी बेबी व दो बेटियां दीक्षा व प्रीति हैं, जो पिता के साथ चिड़ियाघर रोडवेज कालोनी में रहती है। रामजी के चार भाई व मां ब्रह्मपुरी गली स्थित पुराने मकान में ही रहते हैं। शुक्रवार को वह सुबह ड्यूटी पर गए थे। भाई श्यामजी व गोपाल ने कहा कि फिटर का काम बस की बॉडी की मरम्मत का होता है, जबकि उन्हें इलेक्ट्रीशियन का काम करने के लिए रावतपुर रोडवेज कालोनी में फाल्ट सही करने के लिए पोल पर चढ़ा दिया गया। काम के दौरान 11 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से रामजी बुरी तरह से झुलस गए। कर्मचारियों उन्हें हैलट में भर्ती कराया। आंखों से बह रहा था खून राजू सैनी ने कहा कि जब वह हैलट पहुंचे तो देखा कि भाई की आंखों से खून बह रहा था, हाथ, पैर व कमर में चोट के निशान थे। इलाज के दौरान आज रामजी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था। शाम करीब 5:30 बजे पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने मृतक की बेटी को नौकरी व सरकारी आवास की मांग को लेकर शव उठाने से मना कर दिया। 5 थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा हंगामे की सूचना पर एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया समेत 5 थानों का फोर्स और रोडवेज के चीफ जनरल मैनेजर टेक्निकल गौरव पांडेय मौके पर पहुंचे। करीब 3 घंटे तक चले हंगामे के बाद रोडवेज अधिकारियों ने लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन शव घर लेकर पहुंचे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gYhIVO0