हाईकोर्ट बेंच के लिए मेरठ में वकीलों का प्रदर्शन शुरू:सड़कों पर उतरे अधिवक्ता, बेगमपुल पर जुटा सर्वसमाज, विपक्ष का भी समर्थन
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना मेरठ में की जाए इस मांग को लेकर आज 20 सितंबर को मेरठ में बड़ा प्रदर्शन शुरू हो गया है। बेगमपुल पर मेरठ के अधिवक्ता एकजुट हुए हैं। कचहरी से वकील पैदल मार्च करते हुए बेगमपुल चौराहा पहुंचे। यहां मानव श्रृखंला बनाई है। सरकार से हाईकोर्ट बेंच की मांग की है। वकीलों के इस आंदोलन को विपक्ष ने पूरा समर्थन दिया है। सपा, कांग्रेस और भाकियू नेताओं का समर्थन मेरठ से सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी ने मिलकर वकीलों के साथ खड़े होने का दावा किया है। सभी राजनीतिक दल के नेता आंदोलन में मुखरता से शामिल हुए हैं। पैदल मार्च शुरू होने से पहले ही विपक्षी नेता वकीलो ंसे मिलने कहचरी पहुंचे। वहां जाकर अपना समर्थन दिया है। सपा, कांग्रेस, भाकियू के किसान नेताओ ंने वकीलो ंकी इस मांग में पुरजोर समर्थन दिया है। प्रयागराज पहुंचने में होती है परेशानी वकीलों का कहना है मेरठ में न्याय इतना महंगा है कि आम आदमी को प्रयागराज हाईकोर्ट तक पहुंचने में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।अधिवक्ताओं के अनुसार, इलाहाबाद हाई कोर्ट की दूरी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से लगभग 700 से 800 किलोमीटर है। इस लंबी दूरी के कारण वादकारियों और अधिवक्ताओं दोनों को ही समय और धन की बर्बादी के साथ-साथ अत्यधिक परेशानी होती है। 22 जिलों के वकील होंगे शामिल आज शनिवार को होने वाले इस प्रदर्शन में वेस्ट यूपी के तमाम जिलों से वकील आकर भाग लेगें। 22 जिलों के बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और अधिवक्ता आंदोलन में शामिल होंगे, महिला अधिवक्ताओं ने इस आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply