हरैया के एकेटकवा बाजार में दो दुकानें और बोलेरो जलीं:आगजनी से लाखों का नुकसान, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

कप्तानगंज के एकेटकवा बाजार में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। यह घटना रात लगभग 3 बजे की बताई जा रही है। आग की चपेट में आने से दो दुकानें और उनके पास खड़ी एक बोलेरो गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक दुकानों का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और फायर विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GAU1O4N