हरिओम हत्याकांड, 18 आरोपियों के फोटो जारी:रायबरेली पुलिस ने तलाश तेज की, 5 गिरफ्तार

रायबरेली के ऊंचाहार में हरिओम की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर 18 आरोपियों की तस्वीरें जारी की हैं और उनकी तलाश में जुट गई है। अब तक इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। यह घटना 2 अक्टूबर को हुई थी। शुरुआत में युवक को ड्रोन चोर बताया गया था। घटना के दिन युवक की पिटाई और उसके शव के वीडियो सामने आए थे, जो बाद में वायरल हो गए। 4 अक्टूबर को एक और वीडियो सामने आया, जिसमें पिटाई के दौरान युवक राहुल गांधी का नाम लेता है। वीडियो में भीड़ में से एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना गया कि यहां सब ‘बाबा’ वाले हैं। इस मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार का तबादला अपराध शाखा में कर दिया था। इसके साथ ही हल्का दरोगा कमल यादव और बीट के दो सिपाही प्रदीप कुमार व अभिषेक कुमार को निलंबित किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देश पर मंगलवार को जांच और तेज कर दी गई। कार्यवाहक कोतवाल सियाराम राजपूत ने पुलिस बल के साथ कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर हरिओम हत्याकांड के वायरल वीडियो से प्रिंट आउट निकालकर आरोपियों की तलाश की। पुलिस अधीक्षक ने जनपद के पुलिस बल को इस संबंध में विशेष निर्देश जारी किए हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5DBYKep