हरिओम हत्याकांड मामले में तेलंगाना मंत्री, नेता परिजनों से मिले:मुख्यमंत्री योगी से इस्तीफे की मांग, कहा- परिवार को मिले 1 करोड़ मुआवजा और नौकरी

रायबरेली के बहुचर्चित हरिओम मॉब लिंचिंग और हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से मिलने तेलंगाना सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. विवेक वेंकट स्वामी सहित कांग्रेस के कई नेता फतेहपुर पहुंचे। नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की और दलित उत्पीड़न बढ़ने का आरोप लगाया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन राजेंद्र पाल गौतम (पूर्व मंत्री) और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन व सांसद तनुज पुनिया भी इस दौरान मौजूद रहे। सभी नेताओं ने मृतक हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और घटना की जानकारी ली। कांग्रेस नेताओं ने परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि योगी सरकार में दलितों के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया- पूरे देश में दलित उत्पीड़न के 26.2% मामले अकेले उत्तर प्रदेश में दर्ज हुए हैं, जिससे राज्य शीर्ष पर है। गौतम ने परिजनों के लिए 1 करोड़ रुपये मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की, साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से घटना की जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा देने को कहा। इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी, शहर अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ गुड्डा, कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष हेमलता पटेल सहित कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QnI9fuZ