हरदोई में सड़क हादसे में युवक की मौत:तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, सेल्स और और रिकवरी का काम करता था

हरदोई जिले के संडीला कस्बे में रविवार दोपहर एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना संडीला सिंह हॉस्पिटल के पास हरदोई रोड पर हुई। एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान गरिंद खेड़ा, लूमामऊ निवासी शिव मुकुंद अवस्थी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि शिव मुकुंद अवस्थी अग्रवाल नेटवर्क में सेल्स और रिकवरी का काम करते थे। घटना के समय वह मार्केटिंग के सिलसिले में बाहर निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार मारुति स्विफ्ट डीजल वाहन ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक सड़क पर गिर गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर संडीला पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। एसपी हरदोई के निर्देश पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है। पुलिस ने बताया कि आवश्यक कार्यवाही की जा रही है और दोषी वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4aHADfF