हरदोई में लोगों ने युवक को खंभे से बांधा:चोर होने के शक में पकड़ा, भागने की कोशिश कर रहा था, पुलिस पकड़कर ले गई
हरदोई के संडीला कस्बे में शनिवार को मोहल्ला सुंबाबाग में एक संदिग्ध युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। मोहल्ले के लोगों को युवक पर चोर होने का शक हुआ। युवक भागने की कोशिश कर रहा था। स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर खंभे से बांध दिया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। उसकी पहचान और मोहल्ले में आने का उद्देश्य जानने की कोशिश की जा रही है। इस घटना से इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। हरदोई पुलिस ने सोशल मीडिया पर बताया कि प्रभारी निरीक्षक संडीला को जांच के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इससे कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply