हरदोई में युवती ने की आत्महत्या:घर के बाहर पेड़ से लगाई फांसी, पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी मृतका

हरदोई जनपद के हरपालपुर में शुक्रवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अरवल थाना क्षेत्र के गढ़िया मजरा खैरुद्दीनपुर निवासी पंकज की 19 वर्षीय पुत्री सपना ने शुक्रवार सुबह यह कदम उठाया। उसने घर के बाहर खेतों में लगे सोलर पंप के पास एक पेड़ से दुपट्टे का फंदा लगाकर जान दे दी। मृतका के पिता पंकज खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनके चार बेटियां और एक बेटा है। सपना अपने पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। अरवल थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/59zAX17