हरदोई में दशहरा मेले का आयोजन:घुनघुनचुरवा और रामलीला कार्यक्रमों में उमड़ी भीड़

हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गौरि खुर्द के प्राचीन श्री बूढ़े बाबा मंदिर परिसर में दशहरा मेले का आयोजन किया गया। मेला कमेटी और ग्राम वासियों के सहयोग से यह आयोजन गुरुवार से शुरू हुआ, जिसमें क्षेत्रीय श्रद्धालुओं और ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। मेले में आसपास के गांवों से लोग पहुंचे। रविवार रात 12 बजे प्रसिद्ध घुनघुनचुरवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अतिरिक्त, रात में रामलीला का मंचन भी हुआ, जहाँ कलाकारों ने धार्मिक प्रसंगों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतरौली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश चंद्र पुलिस बल के साथ मेला परिसर में तैनात रहे। पुलिस ने पूरे मेले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया, जिससे कोई असुविधा नहीं हुई। ग्रामीणों के अनुसार, दशहरा पर्व पर आयोजित यह मेला उनकी आस्था और परंपरा का हिस्सा है। शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित आयोजन के कारण श्रद्धालु और आगंतुक प्रशासन की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सोनिकपुर की ग्राम प्रधान गायत्री सिंह और प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। क्षेत्रवासियों ने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी और प्रशासन की सराहना की। शांतिपूर्ण वातावरण और धार्मिक उत्साह के साथ आयोजित इस मेले ने ग्रामीणों और श्रद्धालुओं के बीच आस्था और सांस्कृतिक परंपरा को मजबूत किया। तस्वीरें देखिए…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VAqKu9s