हरदोई में चलती कार में लगी आग, VIDEO:एनएच 731 पर कार से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

हरदोई में शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के अल्हापुर तिराहे पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। यह घटना एनएच 731 लखनऊ-पलिया हाईवे पर हुई। कार जैसे ही तिराहे पर पहुंची, उसके अगले हिस्से से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते आग भड़क उठी। कार सवारों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन रोका। सभी यात्री कूदकर बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग बुझाने की कोशिश की गई। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ देर जाम लग गया। पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला। कार मालिक को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर