हरदोई में कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोका:दलित युवक की हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर, हरदोई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विक्रम पांडे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने निकला। यह दल हरदोई के बिलग्राम क्षेत्र से रवाना हुआ था। इस प्रतिनिधिमंडल में जिला कांग्रेस कंट्रोल रूम प्रभारी राजेंद्र वर्मा, मोहन सिंह, हसन अहमद, श्रवण राजपूत, नवल किशोर यादव, आलोक यादव, आदित्य श्रीवास्तव, अंकित यादव और राहुल राजपूत सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे। लगभग चार बड़े वाहनों का यह काफिला सेमरा चौराहे से ग्राम फतेहपुर की ओर बढ़ रहा था। हालांकि, हरदोई पुलिस ने भारी बल और दो डीएसपी की तैनाती के साथ पूरे दल को सेमरा चौराहे पर रोक लिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी की और इसे तानाशाही बताया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना देना और पार्टी की ओर से सहयोग राशि पहुंचाना था। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक हिरासत में लिया। सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सेमरा में ही रोक दिया गया है। कांग्रेस कमेटी ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। पार्टी ने कहा कि वह इस अन्याय और तानाशाही का जवाब राष्ट्रीय नेतृत्व राहुल गांधी के मार्गदर्शन में लोकतांत्रिक तरीके से देगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KTcjLpG
Leave a Reply