हरदोई में अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त, तीन गिरफ्तार:दिवाली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में पटाखे बरामद

हरदोई पुलिस ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर अवैध विस्फोटक सामग्री के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में रविवार शाम कोतवाली देहात पुलिस ने तीन लोगों को भारी मात्रा में अवैध आतिशबाजी और विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, कोतवाली देहात पुलिस ने दिलदार हुसैन (पुत्र नवी बख्स), रिजवान (पुत्र दिलदार हुसैन) और इकरार अहमद (पुत्र दिलदार हुसैन) को उनके अब्दुलपुरवा स्थित घर पर बनी दुकान से हिरासत में लिया। ये सभी अब्दुलपुरवा, थाना कोतवाली देहात के निवासी हैं। दुकान से भारी मात्रा में अवैध आतिशबाजी और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। बरामद विस्फोटक सामग्री के संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में उपनिरीक्षक डोली शर्मा, उपनिरीक्षक काशी प्रसाद, कांस्टेबल अखिलेश कुमार, कांस्टेबल रजनीश शुक्ला और महिला आरक्षी रश्मि कमल शामिल थे। थाना प्रभारी ने बताया कि दीपावली और अन्य त्योहारों के मद्देनजर अवैध विस्फोटक सामग्री के भंडारण या बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने जनता से ऐसी किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की, ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SdFilMa