हमीरपुर में नवविवाहिता ने की आत्महत्या:सुसाइड नोट में लिखा- मेरा जी भर गया दुनिया से, ससुराल वालों को कुछ न कहें

हमीरपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित ब्रह्मा का डेरा में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 24 वर्षीय कौशल्या के रूप में हुई है। वह 11 मार्च 2025 को ही इस घर की बहू बनकर आई थी। कौशल्या ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। उसने लिखा कि वह दुनिया छोड़ कर जा रही है, उसका दुनिया से जी भर गया है। उसने विशेष रूप से लिखा कि उसके पति या ससुराल वालों को परेशान न किया जाए। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। पड़ोसियों ने जब कौशल्या को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और साक्ष्य जुटाए। तभी पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। पुलिस कर रही मामले की जांच मृतका बांदा के जसपुरा थाना क्षेत्र की थी। उसके पति अनुराग निषाद लखनऊ में काम करते हैं। रिश्तेदारों के अनुसार, घटना से एक दिन पहले ही कौशल्या के मायके वाले उससे मिलने आए थे। जिस समय कौशल्या ने फांसी लगाई घर पर कोई नहीं था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर