हमीरपुर में चोर की पैंट उतरवाकर की पिटाई, VIDEO:लूट करने वाले बदमाश को पकड़ने गई थी पुलिस, घटना सीसीटीवी में कैद

हमीरपुर के बिवांर थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई सामने आ गई है। पुलिस ने एक लूट के आरोपी को पकड़ने के दौरान उसकी पैंट उतरवाई और थप्पड़ मारा। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामला विभूनी गांव का है, जहां दीपक वर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसने बताया कि मंगलवार रात सायर गांव के बस स्टैंड के पास दो सगे भाइयों ने उन्हें पकड़ लिया। आरोपी उन्हें अपने घर ले गए और मारपीट की। इसके बाद उन्हें गांव के तालाब के पास ले जाकर गला दबाया और 15 हजार रुपये छीन लिए। पीड़ित की बहन जब गांव वालों के साथ मौके पर पहुंची, तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। लोगों को इकट्ठा होते देख दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। 112 पर सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस की कार्रवाई का वीडियो सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। दरोगा विजय बहादुर का कहना है कि आरोपी नशे में था और गाली-गलौज कर रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने खुद ही अपने कपड़े उतारे थे। इसी कारण सख्ती बरतनी पड़ी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर