स्वदेशी प्रोडक्ट खरीदने की अपील:लखनऊ मेयर ने गांधी आश्रम से खरीदी साड़ियां, बोलीं- महात्मा गांधी को यही सच्ची श्रद्धांजलि
लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने दशहरा और दीपावली के त्योहारों के मद्देनजर शहरवासियों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया है। बुधवार को नगर निगम के समिति कक्ष में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में उन्होंने “वोकल फॉर लोकल” और “आत्मनिर्भर भारत” के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान को दोहराते हुए स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर जोर दिया। बैठक में नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, सभी विभागाध्यक्ष, जोनल अधिकारी और पार्षदगण मौजूद रहे। महापौर ने कहा- त्योहारों पर विदेशी वस्तुओं के बजाय स्वदेशी सामान को प्राथमिकता दें। गांधी आश्रम से खरीदारी आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक कदम है। स्वदेशी कपड़े और वस्तुएं खरीदकर संदेश को मजबूती दी बैठक के बाद वे अधिकारियों और पार्षदों के साथ हजरतगंज स्थित गांधी आश्रम पहुंचीं, जहां उन्होंने स्वयं दो साड़ियां खरीदीं। नगर आयुक्त ने शर्ट और घरेलू सामान खरीदे, जबकि अन्य अधिकारियों और पार्षदों ने भी स्वदेशी कपड़े व वस्तुएं खरीदकर संदेश को मजबूती दी। महापौर ने गांधी आश्रम से खरीदारी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों की सच्ची श्रद्धांजलि बताया। सफाई और रोशनी की तैयारियों पर भी चर्चा उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे त्योहारी सीजन में स्वदेशी उत्पाद खरीदकर स्थानीय कारीगरों और बुनकरों को प्रोत्साहित करें, जिससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो। बैठक में त्योहारों के लिए स्वच्छता, सफाई और रोशनी की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। कारीगरों की मेहनत का सम्मान करने की अपील महापौर ने अधिकारियों को साफ-सफाई और जलभराव जैसी समस्याओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा- त्योहार केवल उल्लास का समय नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों को निभाने का अवसर भी है। अंत में महापौर ने जनता से स्वदेशी अपनाने और स्थानीय कारीगरों की मेहनत का सम्मान करने की अपील दोहराई।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5qN0vUX
Leave a Reply