स्केटिंग चैंपियन 10 हजार किमी यात्रा पर निकला:पंजाब से पटना साहिब तक की यात्रा, युवाओं को नशे से बचाना उद्देश्य

नशे के खिलाफ युवाओं में जागरूकता की अलख जगाता एक स्केटिंग चैंपियन 10 हजार किमी की यात्रा पर निकला है। यह यात्रा पंजाब के सुल्तानपुर लोधी से शुरू हुई, जो बिहार के पटना साहिब पर जाकर समाप्त होगी। यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके। पंजाब के सुल्तानपुर लोधी निवासी स्केटिंग चैंपियन पुनीत सिंह ने गणेश चतुर्थी के दिन नशे के खिलाफ एक बीड़ा उठाया। स्केटिंग चैंपियन ने सुल्तानपुर लोधी से अपने खेल के माध्यम से ही इस मुहिम को शुरू किया और 10 हजार किमी की स्केटिंग यात्रा शुरू की। यह यात्रा पांच राज्यों से होकर गुजर रही है। आज यह यात्रा बुलंदशहर पहुंची तो दैनिक भास्कर से खास बातचीत में स्केटिंग चैंपियन ने बताया कि वह युवाओं में बढ़ रही नशे की लत को रोकने के लिए और जागरूकता फैलाने के लिए इस यात्रा पर निकला है। उनका मानना है कि देश के युवाओं को नशा से दूर होकर देश के विकास में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह यात्रा करीब 10 हजार किमी की डदूरी तय करके देव एकादशी के दिन बिहार के पटना साहिब गुरुद्वारा पर जाकर समाप्त होगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PDAhcBM