सोनभद्र में उद्योग बन्धु और एमओयू मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक:डीएम ने उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश

सोनभद्र डीएम बीएन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बन्धु एवं एमओयू मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में इन्वेस्टरों ने भूमि उपलब्धता पर चर्चा की। डीएम ने उद्यमी मित्र को लैंड बैंक से जुड़े मामलों का नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिए। विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर व्यापारियों को लाभान्वित करने को कहा। जिले में औद्योगिक आस्थान के लिए जमीन चिह्नित करने के निर्देश भी दिए गए। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर कोई प्रकरण लंबित नहीं है। उद्यमी मित्र ने सूचित किया कि पोर्टल पर जनपद को प्रदेश में 10वां स्थान मिला है। बिजली की समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए। असुरक्षित ट्रांसफार्मरों को घेरा बनाकर व्यवस्थित करने को कहा। मंडी सचिव को कार्यालय में उपस्थिति की सूची चस्पा करने और अनन्या फूड की लंबित पत्रावली पर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए। ओडीओपी प्रोडक्ट में औषधि पौध और वन औषधि को शामिल करने पर विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने बैंकरों को पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता से ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि पात्र आवेदकों को परेशान न किया जाए। इस मौके पर उपायुक्त उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र विनोद चैधरी, ए0आई0जी0 स्टाम्प अरविन्द श्रीवास्तव, व्यापारी बन्धु, उद्यमीगण व व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहें।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर