सेल्समैन से लूट में शराब सिंडिकेट से जुड़ रहे तार:बदमाशों की पहचान करने का दावा, गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस की टीमें
टीपीनगर में देशी शराब की दुकान के सेल्समैन से हुई लूट की वारदात के तार शराब सिंडिकेट से जुड़े हैं। जिनके द्वारा वारदात की गई, उनकी पहचान हो चुकी है। अब पुलिस की टीमें सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। अफसरों का कहना है कि जल्द वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा। एक नजर सेल्समैन से हुई वारदात पर
राजस्थान निवासी धर्म सिंह टीपीनगर क्षेत्र में देशी शराब के ठेके पर सेल्समैन है। रविवार सुबह धर्म सिंह एक बैग में 22700 रुपये की नकदी लेकर उसे रिठानी में बने आफिस में जमा करने निकला। जैसे ही स्पोर्ट्स काम्पलैक्स वाली रोड पर पहुंचा, दो बदमाशों ने हमला कर उनसे बैग लूट लिया और कार में बैठकर फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात की जानकारी ली और जांच में जुट गई। संदिग्ध मान रही थी पुलिस घटना
शुरुआत में पुलिस इस घटना को संदिग्ध मानकर चल रही थी लेकिन जैसे ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सामने आई, सब साफ हो गया। पुलिस की दो टीमों को लगा दिया गया जिसने लोकेशन समेत कई बिंदुओं पर जांच शुरु कर दी। शराब सिंडिकेट से जुड़े वारदात के तार
कई दिन की छानबीन के बाद पुलिस ने साफ किया है कि इस लूट की वारदात के तार शराब सिंडिकेट से जुड़े हैं। यहां तक दावा किया जा रहा है कि वारदात करने वालों की पहचान तक कर ली गई है। अब बस टीमें उनकी घेराबंदी करने में लगी है। बदमाशों को थी ज्यादा रकम की सूचना
पुलिस गोपनीय तरीके से वारदात पर काम कर रही है। एक बार सेल्समैन को ले जाकर वारदात को रिक्रिएट किया जा चुका है, जिसमें पूरी घटना को दोहराया गया था। यह तय है कि कई दिन की रेकी के बाद वारदात की गई। बदमाशों को यह पता था कि सेल्समैन काफी काफी पैसा लेकर निकलता है और सुबह के समय ही जाता है। उस दिन की भी पूरी सूचना थी लेकिन यह पता नहीं था कि बैग में केवल 22700 रुपये हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oPacuvC
Leave a Reply