सूबेदार दिनेश गुप्ता का ब्रेन हेमरेज से निधन:तिरुपति से दर्शन कर लौटते समय मौत, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई

कुशीनगर के बलुआ बेलवा गांव निवासी भारतीय सेना के सूबेदार दिनेश कुमार गुप्ता का हैदराबाद में ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया। तीन दिन बाद रविवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया। उनकी अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। जानकारी के अनुसार, सूबेदार गुप्ता 23 सितंबर को छुट्टी पर अपने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी तीर्थ यात्रा पर गए थे। वापसी के दौरान 26 सितंबर की सुबह करीब चार बजे हैदराबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिनेश कुमार गुप्ता भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर नागालैंड में तैनात थे। वह 15 दिन की छुट्टी पर घर आए थे और उन्हें 27 सितंबर को वापस ड्यूटी पर लौटना था। वह अपने पिता ब्रह्मा गुप्ता के तीन बेटों में दूसरे नंबर पर थे। देखें 6 तस्वीरें… सूबेदार दिनेश कुमार गुप्ता का अंतिम संस्कार हेतिमपुर घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान गोरखा रेजिमेंट की एक टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें अंतिम सलामी दी। अंतिम यात्रा के दौरान “भारत माता की जय” और “जवान दिनेश अमर रहें” के नारे लगाए गए। उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी और दो छोटे बेटे हैं। बड़े बेटे गौरव की उम्र 10 वर्ष है और वह कक्षा 6 में पढ़ता है, जबकि छोटा बेटा अथर्व 4 वर्ष का है। परिवार और गांव के लोग इस दुखद घटना से सदमे में हैं। अंतिम यात्रा में हाटा विधायक मोहन वर्मा, नायब तहसीलदार सुनील सिंह, पूर्व सैनिकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। सभी ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिवार को सांत्वना दी। विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि सूबेदार दिनेश कुमार गुप्ता जैसे वीर सपूत देश की शान हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/D5c6JhY