सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में अयोग्य कंपनी को मिला टेंडर:मैनपावर भर्ती के लिए 90 उम्मीदवारों को लीड रिसोर्स कंपनी ने भेजे इंटरव्यू मेल
सुल्तानपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग भर्ती को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। मैनपावर का टेंडर लेने वाली लीड रिसोर्स सिक्योरिटी एंड मैनपावर सर्विसेज कंपनी ने लगभग 90 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए मेल भेजे हैं। यह कंपनी शासन द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करती है। आरोप है कि भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे प्रिंसिपल की सांठगांठ से इस कंपनी को टेंडर दिया गया है। जिले के जिम्मेदार अधिकारी भी इस भ्रष्टाचार में शामिल बताए जा रहे हैं, जिन्होंने कथित तौर पर अपना हिस्सा लिया है। कंपनी द्वारा मानक पूरे न करने के बावजूद उसे टेंडर मिलना गंभीर सवाल खड़े करता है। स्टाफ नर्स पद के लिए सेवायोजन पोर्टल पर विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। साक्षात्कार राजकीय मेडिकल कॉलेज, एकेडमिक बिल्डिंग, द्वितीय तल, दूबेपुर ब्लॉक, सुलतानपुर में आयोजित किया गया है। उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक, अनुभव और स्किल प्रमाण पत्रों का सत्यापन और पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया साक्षात्कार के बाद की जाएगी। उम्मीदवारों को अपने साथ अभिलेखों की मूल प्रतियों के साथ दो सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति लाना अनिवार्य किया गया है। आवश्यक दस्तावेजों में रिज्यूम (दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ), सेवायोजन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट व सर्टिफिकेट, बीएससी नर्सिंग/जीएनएम डिग्री (मान्यता प्राप्त संस्थान से) और आधार कार्ड शामिल हैं। जीएनएम उम्मीदवारों के लिए 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में दो साल का अनुभव भी अनिवार्य है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TSUkyhF
Leave a Reply