सुल्तानपुर में नहर में गिरी कार, एक की मौत:एक पानी में बहा, दो घायल; ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

सुल्तानपुर के बल्दीराय में एक तेज रफ्तार कार शारदा नहर में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति नहर में बह गया जिसकी तलाश जारी है। घटना में दो अन्य लोग घायल हुए हैं। यह घटना मंगलवार रात दखिनगांव के पास शारदा नहर पर हुई। अनियंत्रित होकर पलटी कार नहर में जा गिरी। मृतक की पहचान बल्दीराय के दखिनगांव निवासी मित्रसेन यादव (पुत्र जानकी सरन यादव) के रूप में हुई है, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) में रखवाया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, कार की तेज गति और चालक का नियंत्रण खो देना हादसे का कारण हो सकता है। इस घटना में धमथुवा, अयोध्या निवासी पप्पू यादव (पुत्र सुख राम यादव) नहर में बह गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा, धमथुवा, अयोध्या के संतोष यादव (पुत्र राजित राम यादव) और ब्राहिमपुर, अयोध्या के बिल्लू यादव (पुत्र जानकी यादव) को चोटें आई हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस पर लापरवाही का आरोप
इस बीच, प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हलियापुर-कूरेभार मार्ग पर जग्गी बाबा की कुटी के सामने जाम लगा दिया। ग्रामीण सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि घटना के बाद से प्रशासन ने लापता युवक को खोजने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं किए हैं और गोताखोर भी मौके पर नहीं पहुंचे हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही है। सड़क जाम होने के कारण यातायात बाधित हो गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KA6gc7t