सुलतानपुर में बाप-बेटे ने बनाया चोरी का गैंग:लंभुआ पुलिस ने 15 बाइक बरामद कीं, चार गिरफ्तार, पुर्जा-पुर्जा कर कबाड़ी को बेच देते

सुल्तानपुर में एक पिता अपने बेटे को चोरी का धंधा सिखा रहा था। शनिवार को लंभुआ पुलिस ने गाड़ी चोरों के ऐसे ही रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से 15 चोरी की बाइक बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के शाहगढ़ कुटिवा गांव निवासी देवी प्रसाद ने अपने घर पर गैरिज खोल रखा था। वह बाइक का मैकेनिक है। उसका बेटा तेजबहादुर जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के शेरपुर पथरा निवासी रोहित पाल से मिला और दोनों चोरी की वारदातों में जुट गए। आसपास के बाजारों में ये दोनों दिनभर रेकी करते और मौका मिलते ही बाइक उड़ा ले जाते। चोरी की बाइक सीधे देवी प्रसाद के गैरिज पर आती, जहां पिता पुर्जे अलग कर देता। पास ही राजेन्द्र सोनकर की कबाड़ की दुकान थी, जहां अनुपयोगी पार्ट्स बेच दिए जाते थे। बीते दिनों क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर दियरा रोड पुल महमूदपुर के पास पुलिस ने रोहित और तेज बहादुर को रोका। दोनों बाइक मोड़कर भागना चाहते थे लेकिन अनियंत्रित होकर गिर पड़े। शक होने पर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। उनके पास से बरामद बाइक (नंबर MH 48 CM 8347) की जांच ई-चालान ऐप से की गई तो नंबर प्लेट, इंजन और चेसिस नंबर मेल नहीं खा रहे थे। सख्ती से पूछताछ में दोनों ने चोरी का जुर्म कबूल किया। उनकी निशानदेही पर तेज बहादुर के पिता के गैरिज से 14 और राजेंद्र सोनकर की कबाड़ की दुकान से एक बाइक और बरामद हुई। सभी 15 बाइक के रजिस्ट्रेशन, इंजन और चेसिस नंबर मिसमैच मिले। पुलिस ने चारों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया। यह कार्रवाई सीओ लंभुआ रमेश के नेतृत्व में इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, एसआई कमलेश दुबे, एसआई आद्या प्रसाद तिवारी, हेड कांस्टेबल पंकज तिवारी, कांस्टेबल संदीप यादव और कांस्टेबल उमेश कुमार की टीम ने की।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/A7PUDo3