सुरक्षा के बीच अदा हुई जुमे की नमाज:घाटमपुर में मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात, गांव-गांव गश्त

घाटमपुर सर्किल क्षेत्र में शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। उत्तर प्रदेश में ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर विवाद के बाद जारी हाई अलर्ट के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा। पुलिस बल मस्जिदों के बाहर तैनात रहा और गांवों में गश्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया। कानपुर से शुरू हुए ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर विवाद के बाद पूरे यूपी में हाई अलर्ट घोषित किया गया था। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहने और संवेदनशील इलाकों में गश्त करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में घाटमपुर, साढ़, सजेती और बिधनू में पुलिस प्रशासन विशेष रूप से सक्रिय रहा। जुमे की नमाज के दौरान घाटमपुर नगर स्थित मस्जिद, पतारा मस्जिद, जहांगीराबाद मस्जिद, रमईपुर मस्जिद और लालपुर सहित लगभग दो दर्जन मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। रेउना थाना प्रभारी ने पुलिस फोर्स के साथ गांव के विभिन्न मार्गों में पैदल गश्त कर सुरक्षा का जायजा लिया। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने कानपुर-सागर हाईवे, मूसानगर रोड, नगरपालिका रोड और डाकखाना गली में पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। रेउना थाना प्रभारी अनुज राजपूत ने लोगों से बातचीत कर पुलिसिंग का फीडबैक लिया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मस्जिदों में पहुंचे लोगों ने शांतिपूर्वक नमाज अदा की और पूरे क्षेत्र में जुमे की नमाज सकुशल संपन्न हुई।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GBOPNjD