सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की गाजीपुर कोर्ट में पेशी:व्यापारी नेता को धमकाने, जमीन हड़पने के मामले में सुनवाई

विधायक अब्बास अंसारी बुधवार को गाजीपुर सीजेएम कोर्ट में पेश हुए। यह मामला वर्ष 2023 का है, जब एक व्यापारी नेता ने सदर कोतवाली में उनके खिलाफ जमीन जबरन हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। अब्बास अंसारी ने इस मामले की सुनवाई के लिए न्यायालय में अपनी हाजिरी दी। अब्बास अंसारी की पेशी के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया और पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी से निगरानी रखी गई। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली और स्थिति पर लगातार नजर रखी। सुनवाई के दौरान न्यायालय ने अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष की दलीलें सुनीं। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 4 नवंबर तय की।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7Qzp0os