सुप्रीम कोर्ट हनुमानगढ़ी के संत राजू दास ने किया स्वागत:वक्फ संशोधन कानून पर रोक से इनकार, कुछ धाराओं पर लगी रोक
वक्फ (संशोधन) कानून की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अहम अंतरिम फैसला सुनाया। कोर्ट ने पूरे कानून पर रोक लगाने से इनकार करते हुए स्पष्ट किया कि किसी कानून को रोका जाना दुर्लभतम मामलों में ही संभव है। हालांकि, अदालत ने कानून की कुछ धाराओं पर रोक लगाई है। फैसले के बाद हनुमानगढ़ी के संत राजू दास ने वीडियो बयान जारी कर सुप्रीम कोर्ट का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर जो रोक लगाई गई है, उसका वह आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि इस बिल का विरोध केवल कुंठित मानसिकता वाले लोग कर रहे हैं, जबकि वास्तव में इसमें पारदर्शिता लाई गई है। राजू दास के मुताबिक, इस संशोधन से दबे, पिछड़े और वंचित समाज के मुसलमानों को भी लाभ मिलेगा और कार्य भारत के संविधान के अनुरूप हो पाएगा। पहले लोगों को अपनी आपत्तियों के लिए वक्फ बोर्ड के पास ही जाना पड़ता था, लेकिन अब व्यवस्था आसान हो गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस बिल में तमाम बड़ी सुविधाएं दी गई हैं, जो शोषित और वंचित मुस्लिम समाज के कल्याणकारी साबित होंगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply