सीतापुर में 12 लाख के अवैध विस्फोटक जब्त:मकान के अंदर से दो आरोपी गिरफ्तार, बिना लाइसेंस कर रहे थे व्यापार; केस दर्ज
सीतापुर में आगामी त्योहारों और कानपुर में हुए हादसे के अलर्ट के चलते सिधौली पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से संचालित एक अवैध पटाखा भंडार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 71 पेटी विस्फोटक सामग्री पटाखे (गत्ता सहित लगभग 16 कुंतल) बरामद किए हैं। एएसपी दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली सिधौली पुलिस टीम ने यह छापेमारी कार्रवाई की है। इस दौरान मोनू फायर वर्क्स नामक प्रतिष्ठान एवं थोक व फुटकर विक्रेता के यहां से भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री मिली। पुलिस ने मौके से दो आरोपितों मोहम्मद आमिर पुत्र जहीर अहमद निवासी नरोत्तम नगर और जमीर अहमद पुत्र जहीर अहमद निवासी नरोत्तम नगर को गिरफ्तार किया है। मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी बिना किसी वैध लाइसेंस के अवैध रूप से विस्फोटक पटाखों का व्यापार कर रहे थे। बरामद सामग्री में विभिन्न प्रकार के पटाखे और विस्फोटक रॉकेट शामिल हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। सीओ सिधौली कपूर कुमार ने बताया कि दीपावली जैसे संवेदनशील पर्वों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अवैध पटाखा भंडारण और बिक्री में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Aaki1MC
Leave a Reply