सीतापुर में सर्पदंश से किसान की मौत:खेत की बोरिंग में गिरी भैंस निकालते समय डंसा, इलाज के दौरान गई जान
सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र के बराहमऊ गांव में रविवार को सर्पदंश से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान 52 वर्षीय शिवकुमार उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। यह घटना रविवार सुबह उस समय हुई जब शिवकुमार अपने घर के पीछे खेत मे बोरिंग में गिरी भैंस को निकाल रहे थे। इसी दौरान दीवार में छिपे एक जहरीले सर्प ने उनके पैर में डस लिया। उनके भाई प्रताप भी वहां मौजूद थे, लेकिन सर्प के हमले से पहले वे उन्हें आगाह नहीं कर पाए। परिजनों ने तुरंत शिवकुमार को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया, और बाद में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। इलाज के दौरान रविवार दोपहर उनकी मृत्यु हो गई। ग्राम प्रधान हसीब खां ने घटना की सूचना थाने को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लेखपाल अमरीश कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। लेखपाल ने बताया कि मृतक के परिजनों को दैवी आपदा राहत कोष से सहायता प्रदान की जाएगी। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने पुष्टि की कि मामले में फौती दर्ज कर ली गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tSfaAXD
Leave a Reply