सीतापुर में दरोगा घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार:एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई, केस खत्म करने के लिए मांगे थे 10 हजार
सीतापुर में एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दरोगा को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दरोगा को टीम अटरिया थाने ले गई, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है और अधिकारी मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, मामला सिधौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदोइया निवासी पंकज कुमार से जुड़ा है। पीड़ित पंकज का कहना है कि उसने मौईजुद्दीन से बाग लेने के लिए रुपये दिए थे, लेकिन मौईजुद्दीन ने वह बाग किसी और को दे दिया। इस पर पीड़ित ने शिकायत आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से दर्ज कराई। आरोप है कि चौड़ियां चौकी इंचार्ज अरुण कुमार शर्मा ने शिकायत को संज्ञान में लेने के बजाय समय लेकर उल्टा पंकज के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि मुकदमा खत्म कराने के नाम पर दरोगा ने उससे दस हजार रुपये की मांग की। मजबूर होकर पंकज ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण टीम से कर दी। टीम ने पंकज को पैसे देने की योजना के तहत भेजा। जैसे ही पंकज दरोगा को रुपये सौंपने पहुंचा, दरोगा ने चौकी के गेट पर ही तख्त पर बैठकर रकम गिननी शुरू कर दी। इसी बीच पहले से मौजूद एंटी करप्शन टीम ने उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद दरोगा को तत्काल अटरिया थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी गई। हालांकि, इस कार्रवाई से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप है, लेकिन अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। टीम अटरिया थाने में ही दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा रही है
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EoUX5iF
Leave a Reply