सीतापुर में ट्रक-ऑटो की टक्कर, किशोर समेत दो की मौत:नशे में ट्रक चालक ने मारी टक्कर, ऑटो सवार तीन गंभीर घायल

सीतापुर के सकरन थाना क्षेत्र के महाराजगंज इलाके में शनिवार को हुए सड़क हादसे ने हड़कंप मचा गया।यहां तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ऑटो में जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो में सवार एक महिला और किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई और आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़े। पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक चालक शराब के नशे में था। हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया पर जा अटका जिससे और बड़ा हादसा टल गया। टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए। मृतकों में 16 वर्षीय राहुल पुत्र रामचंद्र निवासी लहरपुर की पहचान हो गई है। वहीं ऑटो में सवार एक मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतका के संबंध में पुलिस छानबीन कर रही है। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें पल्लवी पत्नी अंकित निवासी लहरपुर, रामचंद्र पुत्र केदारी निवासी लहरपुर और गुड़िया पत्नी रामचंद्र शामिल हैं। घायलों को पहले सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजन शव देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है। पुलिस का कहना है कि चालक शराब के नशे में था, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/b5jKteZ