सीतापुर में इनामी अपराधी का मिला शव,पैर के नाखून गायब:शरीर पर गंभीर चोटों के निशान, हत्या कर फेंके जाने की आशंका,गुडंबा लूटकांड में शामिल था मृतक

सीतापुर के सिधौली कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब नीलगांव सड़क मार्ग पर सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान लखनऊ जनपद के बख्शी तालाब निवासी संजय यादव के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार संजय यादव कुख्यात अपराधी था और उस पर लखनऊ गुडंबा लूटकांड में शामिल होने का आरोप था। उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों के अनुसार मृतक के शरीर और गर्दन पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। इतना ही नहीं, उसके पैरों के सभी नाखून घिस जाने से गायब थे, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और कर शव को बाइक से लाकर यहां फेंका गया है। शव से मुंह और नाक पर झाग निकलना भी संदेह को गहरा करता है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिंक टीम ने साक्ष्य संकलित किए है। एएसपी दक्षिणी दुर्गेश सिंह ने बताया कि शव के पास से एक बाइक बरामद की गई है, जिसके आधार पर युवक की शिनाख्त हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक संजय यादव पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। वह कई गंभीर वारदातों में वांछित चल रहा था। इनामी अपराधी का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि संजय यादव की हत्या किन परिस्थितियों में की गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। चर्चाओं का बाजार गर्म है कि अपराध जगत में वर्चस्व की लड़ाई के चलते उसकी हत्या की गई होगी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QJtHVae