सीजेआई पर जूता फेंकने की घटना का विरोध:अधिवक्ता पर कार्रवाई की मांग, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक ने ज्ञापन दिया

फतेहपुर में पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक की जिला इकाई ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) पर जूता फेंकने वाले अधिवक्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पार्टी सदस्यों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा। पार्टी के महासचिव राम कुमार ने बताया कि 6 अक्टूबर को अधिवक्ता राकेश किशोर द्वारा सीजेआई पर जूता फेंकने की घटना से पूरा देश स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि यह हमला केवल सीजेआई पर नहीं, बल्कि भारतीय संविधान पर हमला है। राम कुमार ने यह भी बताया कि आरोपी अधिवक्ता को अपने कृत्य पर कोई अफसोस नहीं है और वह गर्व से कह रहा है कि ‘सनातन का अपमान हिंदुस्तान नहीं सहेगा’। पार्टी अध्यक्ष ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा। उन्होंने मांग की कि सीजेआई पर जूता फेंकने वाले अधिवक्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, क्योंकि यह घटना संविधान पर सीधा हमला है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HhUBnOj