सीएम योगी बलरामपुर पहुंचे:देवीपाटन मंदिर में दर्शन किया, कल 825.29 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को बलरामपुर पहुंचे। नवरात्रि पर बलरामपुर को 825.29 करोड़ की 124 परियोजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को देवीपाटन मंडल के बहराइच व श्रावस्ती जिले के दौरे के बाद बलरामपुर पहुंचे। यहां तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में मां पाटेश्वरी के दर्शन-पूजन कर रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार सुबह गोसेवा और पूजा के उपरांत घुघूलपुर क्षेत्र में जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। यहां वे हजारों करोड़ की लागत वाली विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी 256 करोड़ रुपए से अधिक लागत की 62 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें बलरामपुर राजकीय पॉलिटेक्निक का लोकार्पण प्रमुख रूप से शामिल है, जिसकी आधारशिला स्वयं सीएम योगी ने 17 फरवरी 2020 को रखी थी। 2029 लाख रुपए की लागत से बना यह संस्थान अब युवाओं को तकनीकी शिक्षा प्रदान करेगा। इसके अलावा ट्रांजिट हॉस्टल, बलरामपुर के विभिन्न थानों में हास्टल, बैरक व विवेचना कक्ष, आईटीआई छात्रावास, जिला अस्पताल में ओपीडी, गैसड़ी कार्यालय, देवीपाटन मंदिर में फसाड लाइटिंग और चाउरखाता मंदिर स्थल के पर्यटन विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया जाएगा। मुख्यमंत्री 568 करोड़ रुपए लागत की 62 नई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें प्रमुख हैं तुलसीपुर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ओवरब्रिज, मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय को जोड़ने वाला 1.75 किमी लंबा फोरलेन मार्ग (लागत 261 करोड़), घुघुलपुर में बस स्टेशन निर्माण, विद्यालयों, आश्रम पद्धति विद्यालय में आवासीय भवन, और कंपोजिट विद्यालयों का निर्माण कार्य शामिल है। थारू जनजाति क्षेत्र में कंप्यूटर एवं सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में भवन व छात्रावास तथा गैसड़ी में बारात घर सहित कई जनोपयोगी योजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा। सीएम के दौरे को लेकर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अफसरों की बैठक ली। कहा- किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को दी जाए। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय से ड्यूटी का निर्वहन करें ताकि कोई अव्यवस्था न हो। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय, सीओ नगर ज्योतिश्री, सीओ ललिया डी.के. श्रीवास्तव, सीओ उतरौला राघवेन्द्र सिंह, सीओ तुलसीपुर डॉ. जितेन्द्र कुमार समेत अन्य जनपदों से आए अधिकारी और भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/p8MohIQ
Leave a Reply