सीएम योगी की फोटो पर आपत्तिजनक पोस्ट:आरोपी युवक गिरफ्तार, लंगड़ाते हुए दिखा, पोस्ट के लिए माफी मांगी
मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। चरथावल पुलिस ने आरोपी को गांव कुल्हेड़ी से पकड़ा और उसे जेल भेज दिया है। यह मामला कुछ दिन पहले सामने आया था, जब चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम कुल्हेड़ी निवासी युवक ने सोशल मीडिया पर सीएम योगी की फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उसे वायरल कर दिया था। इस संबंध में हिंदू संगठन के नेताओं ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार को चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर जयकिशोर, कांस्टेबल तेजेन्द्र धामा और अरुण कुमार की टीम ने कार्रवाई की। टीम ने आरोपी युवक कुरबान उर्फ अलतमश मलिक पुत्र फरमान को उसके गांव कुल्हेड़ी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने माफी मांगी
थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि आरोपी के मोबाइल फोन को भी कब्जे में लिया गया है। प्रारंभिक जांच में उसने तस्वीर वायरल करने की बात कबूल की है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी कुरबान उर्फ अलतमश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल करने की बात स्वीकार करते हुए माफी भी मांगी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/50bC41H
Leave a Reply