सीएमओ के स्टेनो ने मांगी 1.60 लाख की रिश्वत:अस्पताल के रजिस्ट्रेशन रिन्यूवल के बदले डिमांड की, डीएम ने गठित की जांच टीम

अम्बेडकरनगर में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर संजय शैवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। एक हॉस्पिटल संचालक से उनके स्टेनो ने रजिस्ट्रेशन रिन्यूवल के लिए 1 लाख 60 हजार रुपए की मांग की। जलालपुर के रामगढ़ रोड फरीदपुर निवासी सलिल ने जिलाधिकारी को बताया कि उनके भाई डॉ सौरभ का प्रखर डेंटल क्लीनिक है। क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन 2024-25 में हुआ था। रिन्यूवल के लिए उन्होंने 2 जुलाई को ऑनलाइन आवेदन किया। 5 जुलाई को सभी दस्तावेज लेकर सीएमओ से मिले। तीन सदस्यीय जांच टीम गठित सीएमओ ने एक सप्ताह में रिन्यूवल का आश्वासन दिया। जब यह नहीं हुआ तो सीएमओ ने उन्हें अपने स्टेनो महेश बाबू से मिलने को कहा। स्टेनो ने 5 साल के रिन्यूवल के लिए प्रति वर्ष 30 हजार के हिसाब से डेढ़ लाख रुपए सीएमओ के लिए और 10 हजार रुपए अपने लिए मांगे। पैसे न देने पर रिन्यूवल नहीं किया गया। जब शिकायत सीएमओ से की गई तो उन्होंने अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर मामले को दबाने की कोशिश की। इसके बाद सलिल ने जिलाधिकारी से शिकायत की। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है। टीम में एसडीएम सदर प्रतीक्षा सिंह और एसडीएम न्यायिक जलालपुर डॉ शशि शेखर शामिल हैं। डीएम ने एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट मांगी है। इस मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर