सिद्धार्थनगर में बाणगंगा डैम पर बढ़ा दबाव:नेपाल से आ रहे पानी के चलते सभी गेट खोले गए, कटान से नदी में समाए खेत
सिद्धार्थनगर जिले में नेपाल के पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश का सीधा असर देखने को मिल रहा है। बाणगंगा नदी में पानी का स्तर बढ़ने से डैम पर दबाव बन गया है। प्रशासन ने डैम के सभी फाटक खोल दिए हैं। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। किसानों को धान की फसल के लिए इस बारिश से मदद मिली है। लेकिन नदी के बढ़ते जलस्तर से आसपास के गांवों में चिंता का माहौल है। अधिकारियों के अनुसार, नेपाल से आ रहे पानी को रोकने से डैम पर संकट की स्थिति बन सकती है। इसलिए पानी को नियंत्रित तरीके से आगे भेजा जा रहा है। डैम से निकलने वाला पानी सेमसिना, कोमर, धनोरा महथा, लेदवा, खडकुइया और नोडिहवा गांवों से होकर बुधी राप्ति नदी में मिलता है। नदी का बहाव इतना तेज है कि किनारों पर कटान हो रही है। कई बड़े पेड़ नदी में समा गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अगर यह स्थिति लंबे समय तक रही तो उनकी कृषि भूमि भी नदी में समा सकती है। रामनगर, बांसी, शोहरतगढ़ और लोटन क्षेत्र के गांवों में भी नदी का बढ़ता जलस्तर चिंता का विषय है। स्थानीय लोग नदी किनारे की गतिविधियों से दूर रह रहे हैं और सतर्कता बरत रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश से खेतों में पानी भरने से धान की फसल को फायदा हो रहा है, लेकिन कटान बढ़ने से उनकी जमीन को खतरा है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply